दामोदर नदी घाट पर बालू उठाव के दौरान बवाल : रामगढ़ में उग्रवादियों का तांडव, 3 टर्बो और एक जेसीबी को किया आग के हवाले
रामगढ़ जिले सीमावर्ती क्षेत्र से महज़ कुछ दूरी छापर स्थित दामोदर नदी घाट से अवैध बालू उठाव के दौरान उग्रवादियों ने जमकर तांडव मचाया, हथियार से लैस बालू घाट पहुंचे उग्रवादियों ने पहले तीन टर्बो गाड़ी और एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले किया और उपस्थित लोगों के साथ मारपीट भी की गई, बता दें की छापर बालू घाट में इस तरह की घटना कोई पहली बार नहीं हुई यहां हमेशा से ही इस तरह की अपराधिक घटनाएं होती रहती है। ऐसा ही मामला बीते रात फिर देखने को मिला, हालांकि पूरे मामले पर बुढ़मू पुलिस द्वारा इस तरह की अपराधिक घटनाएं रोकने के लिए फिलहाल कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा जिस कारण लगातार घटना घटित हो रही है।
सूत्रों के अनुसार छापर बालू घाट में लाखों का खेल होता है,जिसमे उग्रवादी, अपराधी, सफेदपोस सहित दर्जनों अवैध स्टॉकर शामिल रहते है जिनके ऊपर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर दिया जाता है. दिन प्रतिदिन छापर घाट से उगाही कि राशि मे हिस्सा मिले इसको लेकर घटना को अंजाम दिया जाता है,पूर्व मे भी कई ट्रेक्टरों हाइवा को आग के हवाले किया जा चूका है।