गैंडा दिवस पर पटना जू पहुंचे तेजप्रताप : जानवरों को खुद से खिलाया खाना, फोटो वायरल

Edited By:  |
tejpratap genda diwas tejpratap genda diwas

PATNA- आज गैंडा दिवस है। इस अवसर पर बिहार सहित पूरे देश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी बीच विश्व गैंडा दिवस 2022 के अवसर पर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान अर्थात पटना जू और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के आपसी समन्वय से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय मंत्री तेजप्रताप यादव शामिल हुए।

बताते चले कि वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव लगातार चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में आज विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर पटना जू में जाकर उसके के साथ तस्वीर खिंचवाई। वहीं जू प्रशासन को गैंडा के प्रजनन को लेकर कई जानकारी भी ली। और बता दें कि पटना में सबसे ज्यादा गैंडा की संख्या हो गई है। तेज प्रताप यादव ने उनके प्रजनन केंद्र को भी जाकर देखा और उस को खाना भी खिलाया।


Copy