तेजस्वी ने की थावे मंदिर में पूजा-अर्चना : 19 योजनाओं का किया शिलान्यास, लोगों में उत्साह

Edited By:  |
Reported By:
tejaswi yadav ne ki thave mandir me puja archana 19 yojnaon ka kiya shilanyas tejaswi yadav ne ki thave mandir me puja archana 19 yojnaon ka kiya shilanyas

गोपालगंज : बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने गुरुवार को शारदीय नवरात्र के दौरान गोपालगंज स्थित थावे मंदिर पहुंचे। नवरात्रि के पांचवे दिन तेजस्वी यादव ने बिहार के प्रसिद्ध सिद्धपीठ थावेवाली माता का दर्शन किया और पूरे विधि विधान से माता की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग काफी उत्साहित दिखे।


इस दौरान होमगार्ड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करने से पहले तेजस्वी यादव ने थावे माता मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण सहित 19 योजनाओं का शिलान्यास किया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम बनने के बाद पटना से बाहर कही गए तो सबसे पहले माँ थावे का दर्शन करने उसके बाद हमने 3 वादे किए ,मन्दिर के सौंदर्यीकरण करने ,मेडिकल कॉलेज बनाने व ट्रामा सेंटर बनाने की घोषणा की।


उन्होंने आगे बताया कि आज मंदिर के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया काम शुरू हो गया। 30 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण व 30 करोड़ की लागत से आरसीडी से सड़क निर्माण कुल 60 करोड़ रुपये से विकास कार्य किया जा रहा है। वही गोपालगंज के हथुआ में 3 सौ करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही आपके नेता लालू यादव व नीतीश कुमार को शिलान्यास में बुलाया जायेगा।

तेजस्वी यादव ने बताया कि एनएच 27 किनारे ट्रामा सेंटर नही होने के कारण सड़क हादसों के बाद ईलाज की व्यवस्था नही थी। यहाँ के लोगो की मांग थी, इसीलिए हमने ट्रामा सेंटर बनवाया जिसका आज लोकार्पण कर दिया गया है।


Copy