युवक के प्रताड़ना से खुदकुशी : मधुपुर में किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव

Edited By:  |
Teenage girl dies under suspicious circumstances in Madhupur Teenage girl dies under suspicious circumstances in Madhupur

मधुपुर में एक 17 वर्षीय किसोरी ने खुदकुशी कर ली. मामला मधुपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ले का है. उसने बाथरूम में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

घटना को लेकर मृतिका की माँ स्नेहा मोदी ने इस सम्बंध में अजय यादव नामक एक युवक को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है. मां ने बताया की अजय यादव हमारी बेटी को बराबर धमकी भी दिया करता था. वहीं लड़की की बहन ने अजय यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए बोली की अजय के डर से सहमी हुई रहती थी. अजय बराबर जान मरने की धमकी भी दिया करता था., घर वालों का मानना है की एक साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है. घर वालों ने पुलिस से कड़ी करवाई की मांग की है और कहा है की दुबारा फिर किसी के साथ ऐसी घटना ना हो. वहीं पुलिस पुरी घटना की छान बीन में जुट गयी है. घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है.