पति-पत्नी का रिश्ता हुआ कलंकित. : गोपालगंज में पत्नी रखी हुई थी निर्जला व्रत..शराबी पति ने मामूली विवाद में पीट-पीटकर मार डाला..
Edited By:
|
Updated :30 Aug, 2022, 09:31 AM(IST)
Reported By:


Gopalganj:-बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से है...जहां पति के लिए निर्जला तीज व्रत रखने वाली महिला की शराबी पति ने हत्या कर दी है.हत्या की यह वारदात फुलवरिया के श्रीपुर ओपी के मांझा चतुर्भुज गांव की है.यहां संजू देवी नामक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.
हत्या की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और इस भीड़ ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिल के हवाले कर दिया गया है.पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.