BIHAR NEWS : ईबीसी अभ्यर्थियों के लिए वरदान बनी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
पटना : राज्य में यूपीएससी,बीपीएससी समेत अन्य प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षाओं में उतीर्ण8हजार420ईबीसी अभ्यर्थियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ मिला है.2018से शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक43करोड़20लाख75हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है. वर्ष2025में2हजार से अधिक ईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) छात्रों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया गया है,इनमें लगभग11करोड़18लाख रुपये की राशि बैंक खातों में भेजी जा चुकी है.71वीं बीपीएससी परीक्षा में उतीर्ण682अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकृत हुआ है. सत्यापन के बाद प्रोत्साहन राशि भेज दी जाएगी.
2025में इतने अभ्यर्थियों को मिला लाभ
इनमें70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए2हजार41पात्र अभ्यर्थियों में50हजार रुपये प्रति लाभुक के दर से कुल10करोड़20लाख50हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है. वहीं,यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा2025के प्रारंभिक परीक्षा में उतीर्ण38अभ्यर्थियों में1लाख रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल38लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है. इसके अलावा आईईएस परीक्षा में उत्तीर्ण9अभ्यर्थियों को75हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल6लाख75हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है. सीडीएस,सीएपीएफ,एनडीए परीक्षा में उतीर्ण40अभ्यर्थियों को आगे की तैयारी के लिए50हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से20लाख रुपये दी गई है. एसएससी सीजीएल,आरबीआई,आईबीपीएस परीक्षा में उतीर्ण110अभ्यर्थियों में30हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल33लाख रुपये प्रोत्साहन राशि वितरित की गई है.
आगे की तैयारी के लिए30हजार से1लाख रुपये तक प्रोत्साहन राशि
इस योजना के अंतर्गत,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक चरणों को उत्तीर्ण करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को30,000रुपये से लेकर1,00,000रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह सहायता छात्रों को मुख्य परीक्षा और आगे के चरणों की तैयारी के लिए सक्षम बनाती है.
ऑनलाईन आवेदन कर ले सकते हैं लाभ
जो अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक चरण को उत्तीर्ण करते हैं, विभाग के आधिकारिक वेबसाइटhttps:/bcebconline.bihar.gov.in/के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर जाकर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.





