JHARKHAND NEWS : शिक्षा के मंदिर में पाप !
Edited By:
|
Updated :25 Jun, 2024, 10:27 AM(IST)


गढ़वा: जिले के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामला सदर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि शिक्षक एक छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था जिसे दूसरी छात्रा ने देख लिया और घरवालों को इसकी जानकारी दे दी. बाद में परिजन और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख इसकी सूचना सदर थाने को दी गई. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के लिखित आवेदन पर आरोपी सहायक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया की छेड़खानी का मामला सामने आया है और जांच चल रही है.