नहीं हट सका चोकर्स का तमगा : विश्व कप फाइनल में फिर एक बार SA चोक कर गयी

Edited By:  |
T20 WORLD CUP 2024 T20 WORLD CUP 2024

खेल डेस्क:टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीफा को फाइनल मैच में हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीत लिया. हालांकि टीम इंडिया के लिए जीत आसान नहीं रही और एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास में एक नई इबारत लिखने जा रहा है. हालांकि प्रोटियाज टीम एक बार फिर चोकर्स के तमगे से निजात नहीं पा सकी. साउथ अफ्रीकन फैंस के मस्तिष्क में क्लासेन से लेकर क्लूजनर तक के दृश्य ताजा हो गए, जब टीम आखिरी के ओवर में लगभग जीती हुई बाजी हार गई.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इस फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीकन टीम को आखिरी के 30 गेंदों पर 30 रन की जरूरत थी और 6 विकेट हाथ में थे. हेनरिक क्लासेन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 15वां ओवर डालने आए अक्षर पटेल की तो उन्होंने जमकर कुटाई कर दी. उस एक ओवर में प्रोटियाज टीम ने 24 रन हासिल कर लिए. इस विशाल ओवर के बाद ऐसा लग रहा था कि दक्षिणी अफ्रीकी टीम विश्व विजेता के सिंहासन से बस कुछ ही कदम दूर है.

भारतीय फैंस से भरे बारबडोस के मैदान बिल्कुल सन्नाटा छा गया. सभी को यह डर सताने लगा कि टी-20 वर्ल्ड कप एक बार फिर अपने नाम करने का सपना चूर हो जाएगा. हालांकि ये दक्षिण अफ्रीफी टीम थी, जो आखिरी के ओवरों के दबाव में ढहने के लिए बदनाम है. इसी कारण इसे चोकर्स का तमगा भी दिया जाता है और विश्व कप फाइनल में फिर एक बार यह टीम चोक कर गई.