स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता : लोहरदगा DC ने कहा, विधानसभा चुनाव को लेकर शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से चला जागरुकता अभियान

Edited By:  |
Reported By:
sweep karyakram ke tahat matdada jaagrukta sweep karyakram ke tahat matdada jaagrukta

लोहरदगा : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत बैलून फेस्टिवल मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. इस जागरुकता अभियान में वरीय पदाधिकारी स्वीप डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण,एसपी हारिस बिन जमां शामिल हुए.

इस अवसर पर डीसी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर लोहरदगा विधानसभा अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. स्वीप कोषांग के विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. नैतिक मतदान करने की भी शपथ दिलाई गई. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई है.