स्वाति मिश्रा ने अपनी गीतों से बांधा समां : रामराज मंदिर आये श्रद्धालुओं ने गीतों पर जमकर उठाया लुफ्त, सांसद और विधायक ने किया स्वागत
बाघमारा : धनबाद के बाघमारा स्थित चिटाहीधाम में रामराज मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजन के तीसरे दिन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वाति मिश्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो एवं उनकी पत्नी सावित्री देवी के द्वारा स्वाति मिश्रा का स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों ने स्वाति मिश्रा को पुष्पगुच्छ और श्री श्री रामराज मंदिर का मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति में कई देवी देवताओं के भजन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. खासकर उनकी विश्वविख्यात प्रस्तुति राम आएंगे ने हजारों की संख्या में मौजूद श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. गुरुवार देर रात तक चले इस कार्यक्रम में रामराज मंदिर में आये श्रद्धालुओं ने जमकर लुफ्त उठाया.