स्वतंत्रता दिवस 2024 : देवघर में मंत्री हफीजुल हसन ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज और कई लोगों को दिया प्रशस्ति पत्र

Edited By:  |
Reported By:
swatantrata diwas 2024 swatantrata diwas 2024

देवघर : बाबा नगरीदेवघर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम नगर स्टेडियम में आयोजित हुआ जहां राज्य के अल्पसंख्यक,कल्याण,निबंधन,नगर विकास, पर्यटन, युवा खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी. इससे पूर्व मंत्री ने डीसी,एसपी के साथ परेड का निरीक्षण किया.

इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन ने अपने संबोधन में राज्य और देश में चल रहे विकास योजनाओं के साथ वर्तमान हेमंत सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. समारोह में मंच से मंत्री द्वारा कइयों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानी और इनके आश्रितों को भी सम्मानित किया गया. मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना मंईयां सम्मान योजना से प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में 1 हज़ार रुपये दिए जाएंगे. इससे महिलाएं आर्थिक रुप से मजबूत होंगी. मंत्री हफीजुल हसन ने दावा किया है कि वर्तमान सरकार आगामी 20 साल तक लगातार सत्ता में काबिज रहेगी.