पाकिस्तानी संगठन से जुड़ा संदिग्ध गिरफ्तार : मुजफ्फरपुर में सूरत स्पेशल ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, मोहम्मद अली को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
 Suspect associated with Pakistani organization arrested: Major action by Surat Special Branch in Muzaffarpur, Mohammad Ali arrested  Suspect associated with Pakistani organization arrested: Major action by Surat Special Branch in Muzaffarpur, Mohammad Ali arrested

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा से पाकिस्तानी संगठन से जुड़े एक संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. सूरत के स्पेशल ब्रांच की टीम ने चक अब्दुल्ला गांव से मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद अली के गिरफ्तारी उसके मामा के घर से हुई है. बताया गया है कि मोहम्मद अली ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा व उमेश्वर राणा को हत्या की धमकी दी थी. मोहम्मद अली लगातार पाकिस्तानी संगठनों के संपर्क में था.

जानकारी के अनुसार मोहम्मद अली पर कई हिंदू नेताओं को जान से मारने की धमकी और साजिश रचने का आरोप है. इसका नेटवर्क गुजरात के सूरत में रहने वाले एक मौलाना और पाकिस्तान के कट्टरपंथी सदस्यों से लगातार चल रहा था. पुलिस ने सबसे पहले इसके मोबाइल को जब्त कर जांच किया, जिससे पता चला कि वो सूरत व पाकिस्तान के सदस्यो सें लगातार अलग-अलग वाट्सएप चैटिंग और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से कनेक्ट ने रहता था. सूरत पुलिस ने मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट का आदेश मिलने के बाद पुलिस मोहम्मद अली को सूरत लेकर चली गई.


Copy