पूर्णिया के चर्चित गोपाल यदुका हत्याकांड : पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल का सरेंडर, बेटा अब भी फरार

Edited By:  |
Surrender of Awadhesh Mandal husband of former MLA Bima Bhart Surrender of Awadhesh Mandal husband of former MLA Bima Bhart

पूर्णिया के चर्चित गोपाल यदुका हत्याकांड में पूर्व विधायक बीमा भारती की परिवार की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इस केस में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और पुत्र राजा मंडल के खिलाफ पहले से गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था , आज फिर बीमा भारती के पति अवदेश मंडल ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है । बताया जा रहा है पूर्णिया पुलिस कोर्ट में रिमांड के लिए अर्जी लगा सकती है । पहले बीमा भारती लोकसभा का चुनाव राजद से लड़ी वो चुनाव हार गई फिर रुपौली विधानसभा से भी हार का सामना देखना पड़ा ,बढ़ते पुलिस के दबिश के कारण बीमा भारती के पति को आत्मसमर्पण करना पड़ा है ।

क्या था पूरा मामला ?

पूर्णिया के भवानीपुर में अपराधियों ने 2 जून को दिनदहाड़े व्यवसायी गोपाल यदुका की हत्या गोली मार कर दी थी. इस मामले में पुलिस शूटर विशाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.इसके अलावा इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड कहे जा रहे जमीन ब्रोकर संजय भगत को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.राजा मंडल पर 5 लाख की सुपारी देने का आरोपःइस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस की टीम ने दावा किया था कि जांच में ये बात सामने आई है कि "बीमा भारती के बेटे राजा मंडल ने हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी, साथ ही हत्या के लिए हथियार भी मुहैया कराए थे." राजा मंडल की गिरफ्तारी के लिए राजधानी पटना में भी बीमा भारती के आवास पर छापेमारी की थी. हालांकि राजा मण्डल अभी तक फरार है लेकिन पिता अवदेश मण्डल ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया जहाँ कोर्ट ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है