सुपौल में उफनाई कोसी, बिहुल व तिलयुगा नदी : 100 से अधिक घरों में घुसा पानी, खेतों में भी फसलें डूबी

Edited By:  |
supoul mai ufnayi kosi,bihul wa tilyuga nadi supoul mai ufnayi kosi,bihul wa tilyuga nadi

सुपौल:पड़ोसी देश नेपाल के पहाड़ी एवं मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से बिहार के कुछ जिलों में भी समस्या बढ़ गई है. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में मानसून की बारिश होने से पहले ही नदियां उफान पर है. कई नदियों का जलस्तर अब तेजी से बढ़ रहा है.

बता दें कि नेपाल में हो रही बारिश की वजह से सुपौल जिले में कोसी, बिहुल एवं तिलयुगा नदी उफान पर है. 100 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसलें डूब गई है. खास कर सुपौल जिले के निर्मली, मरौना, भपटियाही व सदर प्रखंड में कोसी तटबंध के भीतर बसे गांवों में जल तांडव देखने को मिल रहा है.

सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट---