सुपौल में चिकित्सक की लापरवाही उजागर : बच्चे की इलाज के दौरान मौत पर परिजनों ने किया जमकर हंगामा
सुपौल: आए दिन झोला छाप डॉक्टर नए नए करनामे करते रहते हैं. इनकी लापरवाही दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसा ही एक मामला सुपौल से सामने आ रहा है जहां एक निजी अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से छह साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए डॉक्टर मौके से फरार हो गए.
बता दें कि सुपौल के सिमराही बाजार में 6 वर्षीय मासूम के गले में तीन दिन पहले सिक्का फंस गया था. बच्चे के गले से सिक्के निकालने के लिए परिजन निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने सिक्के निकालने के लिए बच्चे का गले पर ब्लेड से ऑपेरशन कर दिया जिससे बच्चे मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए मौके से डॉक्टर और कर्मी अस्पताल छोड़ कर भाग निकले. वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई.