बिहार में फिर गिरा पुल का पिलर : सुल्तानगंज-अगुवानी निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर पानी में समाया, 11 साल में तीसरी बार गिरा एक ही पुल

Edited By:  |
Reported By:
Super structure of Sultanganj-Aguwani bridge under construction submerged in water Super structure of Sultanganj-Aguwani bridge under construction submerged in water

SULTANGANJ :भागलपुर में पुल का एक हिस्सा नदी में गिर गया। यह तीसरी बार है, जब यह पुल टूटा है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत की ख़बर नहीं है क्योंकि बाढ़ के चलते पुल का निर्माणकार्य बंद था।

बिहार में फिर गिरा पुल का पिलर

सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल का पाया संख्या 9 का सुपर स्ट्रक्चर एक बार फिर गहरे पानी में समा गया। घटना के बाद बिहार सरकार का ये महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है क्योंकि कंपनी अगले कुछ ही महीनों में इसे चालू करने का दावा कर रह थी। ऐसे में अगर ये पुल चालू हो जाता तो कितना बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी कल्पना करना भी कठिन है।

पुल का सुपर स्ट्रक्चर पानी में समाया

सुबह के लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर महज कुछ ही सेकेंडों में ये पुल नदी में गिर गया। चंद पलों में करोड़ों रुपये की लागत से बन रहा पुल एक बार फिर गंगा में जलसमाधि ले ली। बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा फोरलेन पुल एक बार फिर धराशायी हो गया। एक बार फिर इसलिए क्योंकि पुल गिरने की घटना यह तीसरी बार हुई है।

11 साल में तीसरी बार गिरा एक ही पुल

पहली घटना 30 अप्रैल 2022 को अहले सुबह पाया संख्या 4 और 6 को जोड़ने वाली लगभग 36 सेंगमेंट हवा के झोंके में ताश के पत्तों की तरह धाराशायी हो गया था। फिर दूसरी बार 4 जून 2023 की शाम लगभग 6 बजे पाया संख्या 11,12,13 को जोड़ने वाला कई सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था। यह तीन साल में तीसरी घटना है, जब शनिवार को सुबह घटी है।

बताते चलें कि 1750 करोड़ की लागत से सुल्तानगंज-अगुवानी के बीच गंगा नदी पर एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन कंपनी काम कर रही है। कंपनी का कहना था कि वो अगले वर्ष तक पुल को चालू कर देगी।