सुपौल में प्रसूता की मौत पर बबाल : क्लीनिक छोड़ डॉक्टर फरार,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Edited By:  |
Reported By:
supaul me prasoota ki maut par bawaal supaul me prasoota ki maut par bawaal

सुपौल : शहर के एक निजी क्लीनिक में प्रसव कराने आई महिला की मौत पर परिजनों ने हंगामा मचाया। दरअसल गौरव गढ़ मोहल्ले के वार्ड नंबर 4 में किराए के मकान में रहने वाले दीपक कुमार की पत्नी गर्भवती थी और उसने सरकारी एंबुलेंस को फोन कर सदर अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कहा था।

सरकारी एंबुलेंस के चालक ने सदर अस्पताल के बजाय गर्भवती महिला को शहर के एक निजी क्लीनिक में यह कहकर भर्ती करवा दिया कि यहां बेहतर और अच्छी सुविधा के साथ प्रसव हो जाएगा। लेकिन जब निजी क्लीनिक में इलाज शुरू हुआ तो प्रसव के दौरान महिला की जान चली गई।

नाराज परिजनों ने निजी क्लिनिक में जमकर हंगामा किया है। इस दौरान परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस चालक और डॉक्टर के मिलीभगत को लेकर अपनी पत्नी की मौत की वजह डॉक्टर की लापरवाही बताया है।

हालांकि इधर स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े अधिकारी सिविल सर्जन डॉ इंद्रजीत कुमार ने मामले को लेकर कहा है कि आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।


Copy