सुपौल में अपराधी गिरफ्तार : हथियार के साथ घूम रहा था शख्स, पुलिस को देख भागने लगा, फिर...

Edited By:  |
SUPAUL ME HATHIYAR KE SATH APRADHI GIRAFTAR SUPAUL ME HATHIYAR KE SATH APRADHI GIRAFTAR

सुपौल के पिपरा थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पथरा चौक स्तिथ एक मेडिकल शॉप के पास से गुप्त सूचना के आधार पर एक बदमाश को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल भी बरामद हुआ है।

पिपरा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक बदमाश पथरा चौक समीप है। जिसके पास हथियार भी है। मौका पाते हैं पुलिस बल पथरा चौक पहुंचे। जहां पुलिस वाहन को देख बदमाश भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाई और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस सहित एक मोबाइल मिला। बदमाश की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत के जोलहनिया वार्ड 4 निवासी राजदेव साह के 21 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। आरोपी बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस 215/24 दर्ज कर आगे की प्रकिया में जुट गई है ।

सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट