Bihar News : अचानक फूट फूट कर रोने लगी पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला

Edited By:  |
Suddenly former MLA Annu Shukla started crying bitterly. Suddenly former MLA Annu Shukla started crying bitterly.

बिहार:-पहले चरण के चुनाव को लेकर नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए है,लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं की कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही है जिसे देख कर लोग हैरान हो जा रहे है। कुछऐसी ही तस्वीर लालगंज विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है जब राजद उम्मीदवार शिवानी शुक्ला की मां और बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला कार्यकर्ताओं के बीच अचानक फूट फूट कर रोने लगी जिससे कुछ देर के लिए माहौल गमगीन हो गया, हालांकि मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला को ढांढस बंधाया जिसके बाद अन्नू शुक्ला शांत हुई।


दरअसल पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला भगवानपुर अड्डा चौक पर चुनावी कार्यालय का उदघाटन करने पहुंची थी जहाँ अपने पति और जेल में बंद मुन्ना शुक्ला जिंदाबाद का नारा जैसे ही कार्यकर्ताओ ने लगाया वैसे ही पति को याद कर पूर्व विधायक भावुक हो गई। हालांकि कार्यकर्ताओं ने जेल का ताला टूटेगा मुन्ना भईया छूटेगा का नारा बुलंद किया जिससे अन्नू शुक्ला को बल मिला।जिसके बाद अन्नू शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से अपनी बेटी को समर्थन देने की अपील की।बहरहाल चुनाव में नेताओ के कई अंदाज कैमरे में कैद हो रहे है जो इलाके में चर्चा का विषय बन रहा है।