स्कूल में भी बेटियां सुरक्षित नहीं : नवादा में छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाया बैड टच का गंभीर आरोप, परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने किया बवाल

Edited By:  |
Reported By:
student made serious allegation of bad touch on the principal In Nawada student made serious allegation of bad touch on the principal In Nawada

NAWADA : जिनके कंधों पर बच्चियों के भविष्य बनाने की जिम्मेदारी है, उन्हीं से आज बेटी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला नवादा का है, जहां सर्व शिक्षा अभियान के तहत पकरीबरावां प्रखंड के कोनंदपुर गांव में स्थित सरदार पटेल इंटर विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा छेड़खानी का शिकार हुई है।

स्कूल में भी बेटियां सुरक्षित नहीं

छेड़खानी को अंजाम देने वाले बाहरी और स्कूल के छात्र नहीं हैं बल्कि स्कूल का प्रधानाचार्य है। इस घटना से छात्रा सहमी और डरी हुई है। पकरीबरावां प्रखंड के कोनंदपुर गांव में स्थित सरदार पटेल इंटर स्कूल के पढ़ने वाली एक छात्रा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय प्रसाद पर "बैड टच" का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए हड़कंप मचा दिया।

पीड़िता का आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्रों को झांसा देकर प्रधानाचार्य गलत काम करने के लिए मजबूर करते हैं। कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरक़त से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया। पीड़िता के मुताबिक स्कूल कैंपस में ही गुरु-शिष्या की मर्यादा को तार-तार कर दिया है।

छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाया बैड टच का गंभीर आरोप

बताया जा रहा छात्रा किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर अपने घर तक पहुंची, जहां पीड़िता ने आपबीती परिजनों को सुनाई, जिसके बाद प्रधानाध्यापक की करतूत से आक्रोशित ग्रामीण थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हालांकि, पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया।

मामला संज्ञान में आने के बाद पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की। सरकारी विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर अपने ही विद्यालय की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना से इलाके के लोग आक्रोशित हैं। ग्रामीणों के अनुसार प्रधानाध्यापक विजय कुमार के बारे में पूर्व में ऐसी शिकायतें मिलती रही हैं।

ग्रामीणों ने किया बवाल

पीड़िता ने बताया कि सोमवार की दोपहर बाद हेड सर ने उसे ऑफिस में बुलाया और दोनों हाथ पकड़कर अश्लील हरक़त करने लगे। वहीं, अगले दिन विद्यालय खुलते ही आक्रोशित घरवाले ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे और आरोपित प्रधानाध्यापक को ढूंढने लगे। इस बीच ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

ग्रामीणों के हंगामे की भनक लगते ही प्रधानाध्यापक विद्यालय से फरार हो गया। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी भी विद्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पूछताछ के लिए पीड़िता को थाना ले जाया गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सोमवार को छुट्टी होने से पहले हेड सर विजय कुमार ने उसे कार्यालय में बुलाया और दोनों हाथ पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। किसी तरह उसने खुद को बचाया।

हेडमास्टर पर एफआईआर दर्ज

इधर, पुलिस ने आरोपित प्रधानाध्यापक विजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़िता का बयान कलमबंद किया गया है। लोगों का कहना था कि स्कूल में भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। अभिभावक शिक्षा के मंदिर में अपने बच्चों को किसके भरोसे भेजेंगे। आरोपी प्रधानाध्यापक की करतूत सहन योग्य नहीं है।

पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि आरोपी शिक्षक के विरुद्ध पकरीबरावां थाना में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है। आरोपित प्रधान शिक्षक की तालाश जारी है। छात्रा को बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय भेजा गया है। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।