स्ट्रांग रूम का DM और SP ने लिया जायजा : चुनाव को लेकर दिए कई निर्देश, वोटिंग कल
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :17 Dec, 2022, 02:59 PM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    खगड़िया : खगड़िया में 18 दिसंबर यानि कि कल 2 नगर परिषद और एक नगर पंचायत के लिए वोटिंग होनी है। जिसे लेकर खगड़िया DM और SP ने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया है। साथ ही मौजूद कई अधिकारियों को चुनाव को लेकर दिए कई निर्देश भी दिया है। वहीँ पोलिंग पार्टी Evm लेकर बूथों के लिए रवाना होंगे।
DM ने कहा है कि 234 मतदान केंद्रों पर को कल वोटिंग होगी। जिसमें 5 आदर्श मतदान केंद्र होगा। जबकि तीन पिंक बूथ होगा। कृषि बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम की तैयारियों का जायजा लिया है। EVM डिस्पैच को लेकर की गई व्यवस्था की दोनों अधिकारियों ने जानकारी ली है। आपको बता दें कि कल खगड़िया,गोगरी नगर परिषद और परबत्ता नगर पंचायत के लिए कल वोटिंग होगी।
                                




