दंपति की मौत से हड़कंप : पहले पत्नी की हत्या फिर पति ने की खुदकुशी, कमरे में बेड पर पड़ा मिला शव

Edited By:  |
Stir over death of couple in Seraikela Stir over death of couple in Seraikela

सरायकेला में पति पत्नी की मौत से इलाके में दहशत है. घटना कपाली ओपी क्षेत्र के मिल्लत नगर शाहीन कॉलोनी की है. यहां सोमवार की सुबह पति पत्नी की मौत से इलाके में सनसनी है. गैरेज मिस्त्री हुसैन और उसकी पत्नी दिलकश का शव घर के अंदर बेड पर पड़ा मिला. महिला के शरीर और गर्दन पर तेज धार वाले हथियार के निशान है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

महिला के शरीर और गर्दन पर धार वाले हथियार के निशान

घटना की जानकारी मिलने पर कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार दलबल के साथ पहुंचे. जांच के क्रम में पाया कि मृत महिला दिलकश के शरीर और गर्दन पर तेज धार हथियार के निशान हैं, जबकि पति हुसैन मृत पड़ा था उसके शरीर पर कोई निशान नहीं मिला, जबकि गले में दुपट्टा फंसा हुआ पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर ली और इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

इधर, घटना के बाद मृत महिला के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर योजनाबद्ध तरीके से हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृत महिला के परिजनों ने जमकर बवाल काटा. वही कपाली पुलिस द्वारा मृत पति हुसैन के परिवार वालों को पुलिस सुरक्षा में रुम को नजर बंद रखा गया है ।

सात माह पूर्व हुई थी शादी, अक्सर हो रहा था विवाद

मृत महिला दिलकश के परिजनों ने बताया कि 7 महापूर्व उनकी बेटी की शादी हुसैन से की गई थी. शादी के 1 महीने बाद ही दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया था. लगातार इनके बीच विवाद चल रहा था. सामाजिक स्तर पर पति-पत्नी के बीच सुलह भी कराया गया था. बावजूद इसके विवाद बढ़ता चला गया. वहीं मृत हुसैन के परिजनों ने बताया है कि बीते रात से ही दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था इस बीच सुबह यह घटना घटित हुई है. मामले को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी

घटना के बाद फॉरेंसिक टीम हुसैन के घर पहुंची है. जहां सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर बेडरूम में मौजूद सामानों को जब्त किया जा रहा है. दंपति की मौत से इलाके में सनसनी और दहशत है.