Bihar : पटना में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का हुआ अनावरण, बिहार बीजेपी के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
Reported By:
 Statue of Pandit Deendayal Upadhyay unveiled in Patna  Statue of Pandit Deendayal Upadhyay unveiled in Patna

PATNA :पटना के राजेंद्र नगर स्थित बेबी पार्क में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर बिहार भाजपा के नेताओं ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, मंत्री प्रेम कुमार, विधायक अरुण सिन्हा, रामकृपाल यादव, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी समेत कई नेता उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के राह पर नरेंद्र मोदी भी समाज में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की चिंता करते हैं। बिहार के बजट में भी बिहार को बड़ी सौगात मिलेगी। कांग्रेस की पार्टी वन मैन पार्टी है। राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का चरित्र एक है। यह वंशवाद के लिए ही जीते हैं।

वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी इस देश का कल्याण और ध्यान कर रहे हैं। विपक्ष के स्वार्थ का गठबंधन बिखर गया। राहुल गांधी को हटाकर ही परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति से मुक्ति मिलेगी।