AIMIM में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल : प्रदेश अध्यक्ष पर टिकट बेचने का आरोप


किशनगंज:-बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जहां एनडीए और महागठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है, वहीं अब इसका असर एआईएमआईएम के अंदर भी देखने को मिल रहा है। पार्टी के किशनगंज कैंप कार्यालय में टिकट वितरण को लेकर गुरुवार के देर रात्रि को जमकर हंगामा हुआ। जानकारी के अनुसार, बिहार के विभिन्न जिलों से आए कई दावेदार प्रत्याशी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे।
उनका आरोप है कि टिकट के नाम पर कुछ लोगों से पैसे लिए गए हैं और पार्टी ने बाहरी उम्मीदवारों को प्राथमिकता देकर पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है। नाराज समर्थकों ने प्रदेश नेतृत्व, खासकर प्रदेश अध्यक्ष पर टिकट बेचने के गंभीर आरोप लगाए और जमकर नारेबाजी की। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि वर्षों से पार्टी के लिए काम करने वाले लोगों को दरकिनार कर बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देना अन्यायपूर्ण है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार,नेतृत्व ने मामले की जांच की बात कही है और असंतुष्ट कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की है। वहीं,पार्टी पदाधिकारियों ने टिकट बेचने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
किशनगंज से शम्भु कुमार की रिपोर्ट