घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 : भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए किया नामांकन
जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीम सुदेश महतो, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू, जनता दल यूनाइटेड के विधायक सरयू राय, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस मौजूद रहे.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी.उन्होंने कहा आदिवासियों की जमीन को छीना जा रहा है.जल, जंगल व जमीन हमारे खतरे में है.
वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी का यहां से जनादेश अच्छा रहा है और जीत सुनिश्चित है.
आपको बता दें कि घाटशिला सीट पर उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगा.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--