जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति मामला : राज्य सरकार 18 फरवरी को ले सकती है बड़ा फैसला


रांची : हेमंत सोरेन सरकार के बजट सत्र की शुरुआत में 24 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा. 3 मार्च 2025 को राज्य सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी. इस बजट सत्र के दौरान विपक्ष जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति को मुद्दा नहीं बनाए. इसको ध्यान में रखते हुए 18 फरवरी को होने वाली हेमंत कैबिनेट की बैठक में जेपीएससी अध्यक्ष के नामो पर मुहर लग सकती है.
छः महीने से खाली है जेपीएससी अध्यक्ष का पद
बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पद खाली रहने की वजह से 11वीं से 13 वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा सहित आधा दर्जन से अधिक परीक्षाएं लटकी हुई हैं. खास बात यह है कि आयोग में 22 अगस्त 2024 से अध्यक्ष का पद खाली है. तत्कालीन अध्यक्ष नीलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल खत्म होने के बाद से किसी को न तो कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है और न ही नए अध्यक्ष का मनोनयन हुआ है.