सनसनी : सुपौल में SSB जवान की गोली लगने से मौत..मचा हड़कंप
Edited By:
|
Updated :19 Aug, 2022, 11:27 AM(IST)


DESK:-बड़ी खबर बिहार के सुपौल जिले से आ रही है..जहां एसएसबी जवान की गोली लगने से मौत हो गई है.मिली जानकारी के अनुसार सुपौल में सीमा सुरक्षा बल के 45 वीं वाहिनी के कैंप में तेलंगाना के रहने वाले जवान सीएच विष्णु की मौत हो गई है.मौके पर रहे जावन के मुताबिक विषअणु ने खुद को गोली मार जीवन लीला खत्म कर दी है.
बताते चलें कि मृतक जवान सीएच विष्णु तेलंगाना का रहनेवाला है. वह फतेहपुर पीओपी में पदस्थापित था। 8 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी.किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव मे चल रहा था और आज उसने खुद को गोली मार ली.इस वारदात की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही एसएसबी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.