सरपंच के बेटे की हत्या के बाद बवाल : GOPALGANJ में अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर प्रकाश को मारी थी गोली

Edited By:  |
Reported By:
SRPANCH KI HATYA KE BAAD BAWAL SRPANCH KI HATYA KE BAAD BAWAL

GPOLAGANJ:-बड़ी आपराधिक घटना बिहार के गोपालगंज में हुई है जहां पूर्व सरपंच के बेटे की गोली मार हत्या कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने से घायल सरपंच के बेटे ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।इस घटना से परिवार और गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं और इनलोगों ने पुलिस के खिलाफ सड़क जाम कर अपना आक्रोश जताया है।

गौरतलब है कि गोपलागंज के हथुआ थाना क्षेत्र के मीरगंज मुख्य मार्ग पर गोपेश्वर कॉलेज के समीप अपराधियों ने मीरगंज के निवासी पूर्व सरपंच रूदल मिस्त्री के बेटे प्रकाश पंडित को गोली मार दी,जिसके बाद आनन-फानन में युवक को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था, लेकिन गोली लगने से घायल युवक ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ दिया।

बताया जाता है कि पीड़ित युवक शादी समारोह से घर लौट रहा था। घर आने के क्रम में अपराधियों ने बाइक और मोबाइल छिनने का प्रयास किया। लूटपाट की वारदात का विरोध करने पर अपराधियो ने युवक को दो गोलियां मारी थी.वहीं लोगों के आक्रोशत को देखते हुए पुलिस ने जल्द ही आरोपी की शिनाख्त कर कार्रवाई की बात कही है।