श्रीलंका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका : बीच वर्ल्ड कप में ICC ने किया सस्पेंड, अब वापस लौटेगी टीम

Edited By:  |
Srilanka cricket team ko icc ne Kiya suspend Srilanka cricket team ko icc ne Kiya suspend

DESK : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है खेल जगत से जहां क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तत्काल प्रभाव से उसकी सदस्यता को निलंबित कर दिया है ।

जानकारी मिल रही है कि ICC बोर्ड की आज बैठक हुई और इसी मीटिंग में क्रिकेट श्रीलंका को आईसीसी की सदस्यता से निलंबित करने का फैसला लिया गया । इस मीटिंग में बतौर सदस्य श्रीलंका पर नियमों के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें बोर्ड के मामलों को स्वायत्तापूर्ण तरीकों से चलाना और यह सुनिश्चित करना है कि बोर्ड की कार्यप्रणाली, संचालन या क्रिकेट प्रशासन में सरकार की दखलअंदाजी न हो।

इस वजह से लिया ICC ने फैसला

गौरतलब है कि श्रीलंका की संसद ने दरअसल वीरवार को को देश की क्रिकेट संचालन संस्था को बर्खास्त करने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया किया था और इसे सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिला था। मुख्य विपक्ष पार्टी के नेता साजिथ प्रेमदासा ने संसद में ‘भ्रष्ट श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) प्रबंधन को हटाने' के शीर्षक का प्रस्ताव पेश किया जिसका सरकार के सीनियर मंत्री निमल सिरिपाला डिसिल्वा ने पूरा समर्थन किया।

वहीं दो दिन पहले अपील अदालत ने शम्मी सिल्वा की अध्यक्षता वाले श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन को बहाल किया था, लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया और आईसीसी को सरकार का यह फैसला पसंद नहीं आया, जो कि पैतृक संस्था के नियमों के खिलाफ है।