तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर : हादसे में कई महिलाएं घायल, पूर्व डिप्टी CM के भाई बनें मसीहा
बेतिया : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है प•चम्पारण से जहां सोमवार को एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने महिला सवारियों से भरी ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा के पडख़च्चे उड़ गए। इसमें सवार चार महिला समेत पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे पूर्व डिप्टी CM के भाई ने खून से लथपथ सभी घायलों को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
मामला प•चम्पारण के बेतिया इलाके का बताया जा रहा है जहां मझौलिया मुख्य पथ के महना गांव के पास जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के पास तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार चार महिला समेत पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए और सड़क पर ही तड़पने लगे। ग्रामीणो की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने एक घायल व्यक्ति क़ो मृत घोषित कर दिया है l जानकारी मिल रही है कि ई रिक्शा पर सवार सभी लोग बेतियां आ रहे थे l मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
वहीं घटनास्थल पर मौजूद बीजेपी नेता वह पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई ने बताया कि एक्सीडेंट में सभी लोग तड़प रहे थे मैंने इन लोगों को उठाकर अस्पताल लाया और सभी का इलाज चल रहा है l जबकि एक की मौत हो गईं है l बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल हुए लोगो में सरफनेशा भोगाड़ी, बड़कीनेशा गढ़वा, परमानंद देवी भटवलिया और ड्रावर संजय कुमार लोहियरिया शामिल हैघायलो में सरफनेशा भोगाड़ी, बड़कीनेशा गढ़वा, परमानंद देवी भटवलिया और ड्रावर संजय कुमार लोहियरिया शामिल है l सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुटी है l