Bihar News : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक लोडेड ट्रक में मारी टक्कर, दो दुकान क्षतिग्रस्त, लाखों का नुकसान

Edited By:  |
Speeding highway collides with bike loaded truck, two shops damaged, loss worth lakhs Speeding highway collides with bike loaded truck, two shops damaged, loss worth lakhs

समस्तीपुर- समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक लोडेड ट्रक में टक्कर मार दी। इसके बाद2दुकानों को तोड़ते हुए नाली में फंस गया। हादसे के समय दुकान में कोई शख्स मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ड्राइवर और खलासी घायल हो गए। गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए।


बाइक लदे ट्रक पर सो रहे ड्राइवर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बतायाकि रात करीब3:00बजे मोहनपुर की ओर जा रही एक हाइवा ने सड़क किनारे खड़ी लोडेड ट्रक से टकराई गई। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। पास में ही2दुकानों का क्षतिग्रस्त कर दिया।


वहीं स्थानीय लोगों ने भी बताया कि दुकानदार हृदय महत्व के दुकान में काफी नुकसान हुआ है। पास के दुकान में जनरेटर बाहर रखा हुआ था, वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। करीब10लाख का नुकसान हुआ है। प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा मिलने चाहिए।


उधर, मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। मौके से फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है। और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

कैसर खान समस्तीपुर