BIHAR NEWS : मंत्री नितिन नवीन ने अपने पिता स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा को दी श्रद्धांजलि
Edited By:
|
Updated :21 Nov, 2025, 12:51 PM(IST)
पटना: बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद नितिन नवीन ने पटना के राजवंशी नगर स्थित नवीन सिन्हा पार्क में अपने पिता एवं भाजपा के दिवंगत नेता स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मंत्री पद पार्टी के और केंद्रीय नेतृत्व का हिस्सा है. मानता हूं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से मुझे मौका दिया है. मैं पूरे भरोसे पर कायम रहूंगा और पिताजी के विरासत पर काम करने का मौका मिला.
पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट--





