स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो कल जायेंगे पुणे : MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सम्मेलन में होंगे शामिल
रांची: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतोनेMITवर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को पुणे रवाना होंगे.
माननीय अध्यक्ष इस सम्मेलन में14वां नेशनल कॉन्क्लेव भारतीय छात्र संसद की अध्यक्षता करेंगे. इसी यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ‘’revadi culture : A Fiscal burden or necessary support?’’विषय पर अपना व्याख्यान भी देंगे.
राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले
माननीय सदस्यcapacity building programme for legislatorsके लिए एकत्रित हो रहे हैं.
माननीय मंत्री इरफ़ान अंसारी एवं झारखंड विधानसभा के कुछ माननीय सदस्य भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. विदित हो किMITवर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित सम्मेलन वर्ष2023 national legislator’s conference Bharatमुंबई में आयोजित कराई गई थी. जिसमें देश भर से कुल1800माननीय विधायक भाग लिए थे.