T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका

Edited By:  |
SOUTH AFRICA BOUND SEMI FINAL SOUTH AFRICA BOUND SEMI FINAL

T20 World Cup 2024:एक बेहद रोमांचक मुकाबले में सह मेजबान वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. बारिश ने मैच में खलल डाला, जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका के ओवरों में कटौती की गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. जैसे ही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हुई भारी बारिश के कारण खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. बाद में डकवर्थ लुईस पद्धति से दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य दिया गया. दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही. टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को दूसरे ही ओवर में खो दिया. टीम को पहला झटका रीजा हेंड्रिक्स के रूप में दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा. हेंड्रिक्स बिना खाता खोले आउट हो गए. इसी ओवर की आखिरी गेंद परक्विंटन डिकॉक 7 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों विकेट कैगिसो रबाडा ने झटके. दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी. कप्तान एडन मारक्रम और ट्रिस्टन स्टब्स बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे कि मारक्रम आउट हो गए. उनको अल्जारी जोसेफ ने अपना शिकार बनाया. मारक्रम ने 15 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली.