चाईबासा : कलयुगी बेटे ने ली पिता की जान, जमीन विवाद में कुल्हाड़ी मारकर हत्या

Edited By:  |
Son took  his father"s life in land dispute. Son took  his father"s life in land dispute.

चाईबासा:जमीन विवाद को लेकर कलयुगी बेटे ने अपने पिता की जान ले ली. घटना बड़ाजामदा ओपी की है.मृतक का नाम दंडपाठ चातोम्बा बताया जा रहा है. दंडपाठ की दो पत्नी हैं.पहली पत्नी मालिन चातोम्बा के दो बेटे मंगल और कपिल हैं. जबकि दूसरी पत्नी से दो बेटे और तीन बेटियां हैं. मंगल ने हाल ही में मकान बनाने के लिये ईंट और बोल्डर गिराया था. इसी को लेकर रविवार शाम पिता के साथ उसका झगड़ा हुआ था.इसी को लेकर सोमवार अहले सुबह उसन सो रहे पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. हत्या की खबर सुनते ही गांववाले गांव छोड़कर भाग गये थे.

दहशत ऐसी थी कि घटनास्थल से शव को उठाने के लिये गांव में एक भी पुरुष नज़र नहीं आ रहे थे. बाद में किसी तरह चार लोगों को खोजकर घटनास्थल से शव उठाया जा सका. बाद में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका.बाद में घटना को अंजाम देनेवाला बेटा मंगल चातोम्बा ने बड़ाजामदा ओपी में सरेंडर कर दिया. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.