मां ने रचा साजिश : 20 लाख के लालच में बेटे का किया अपहरण

Edited By:  |
Son kidnapped for the greed of 20 lakh rupees Son kidnapped for the greed of 20 lakh rupees

दानापुर:-दानापुर से मां के नाम को शर्मशार करने वाला मामला प्रकाश में आया है जहां एक मां ने अपनी बहन,बहनोई,भाई एवं अपने मायके के लोगों के साथ मिलकर पहले अपने ही बेटे का अपहरण करवाती है और बाद में सभी के साथ मिलकर अपने पति से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।


बता दे कि ताराचक दानापुर निवासी सुनील मेहता कि पत्नी अंजु देवी ने अपने माइके वालो के साथ मिलकर पहले अपने बेटे का अपहरण करवाया, बाद में सभी ने मिलकर गुप्त तरीके से मोबाइल फोन पर20लाख रुपए की फिरौती की डिमांड कर डाला। जब इसकी सूचना बच्चों के पिता ने पुलिस को दिया तो पुलिस नेSITटीम का गठन करते हुए उपलब्ध साक्ष्यों, CCTVफुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अपहृत बालक को दो घंटा के अंदर शुक्ल बरामद करते हुए फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाईल एवं अपहरण की घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बच्चे की मां अंजु देवी,मौसी संजु देवी,मौसा पंकज कुमार,मामा अनिल कुमार एवं अपहरण में सहयोग करने वालेरैविन्स कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इन लोगों के पास से एक कीपैड मोबाइल,5स्क्रीन टार्च मोबाइल भी बरामद किया है।


दानापुर से अभय राज की रिपोर्ट