मातम : लातेहार में पिता-पुत्र की मौत से मचा हड़कंप..
Edited By:
|
Updated :08 Mar, 2022, 10:58 AM(IST)
Reported By:
Latehar-पिता-पुत्र की मौत से लातेहार में मातम पसर गया..परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के अनुसार लातेहार में बीती रात्रि हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत हो गई.यह हादसा सदर थानाक्षेत्र के पतरातू के डीही-मुरूप मार्ग हुई है.स्थानीय लोगो ने बताया कि पतरातू के समीप ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर हो गयी।हादसा इतना जबरजस्त था कि बाइक के परख्चे उड़ गये और बाइक सवार की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान पिता-पुत्र के रूप में हुई। जिनका नाम सुंदर भगत और राम भगत है.ये बंदूदाग नेवाड़ी पंचायत निवासी के रूप में हुई है।इधर घटना की सूचना के साथ स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। वहीं पिता पुत्र की मौत पर गांव में मातम का माहौल देखा जा रहा है।