मधुपुर कॉलेज रोड में लगा नया ट्रांसफार्मर : बिजली समस्या का किया समाधान

Edited By:  |
solved the electricity problem solved the electricity problem

मधुपुर:-शहर के कॉलेज गली रोड इलाके में लो वोल्टेज और बिजली की समस्या के निदान के लिए नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन बुधवार को स्थानीय विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन के प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर100केवी के नए अधिष्ठापन ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच मिठाई बांटी गई। इस मौके पर शब्बीर हसन ने कहा कि "इस क्षेत्र से लो वोल्टेज और बिजली आपूर्ति की अनियमितता की सूचना मिली थी।


मंत्री हफीजुल हसन के निर्देश पर विभाग के वरीय पदाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए यहां100 केवी का यह नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। जिससे अब इस इलाके की समस्या का निदान हो गया है।" उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शहर के अन्य क्षेत्रों में भी बिजली संबंधी समस्याओं का तीव्र गति से समाधान किया जा रहा है। इस उद्घाटन समारोह में विद्युत विभाग के प्रतिनिधि अजय सिंह, समाजसेवी कन्हैया लाल कन्नू, मधुपुर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर आशीष कुमार सिन्हा, दीपक सिंह, विद्युत कर्मी मुनमुन, बासुदेव दास, पप्पू, कुणाल,युगल यादव एवं समीर आलम सहित कई लोग मौजूद रहे।