Bihar News : प्रशांत किशोर ने पश्चिम चंपारण के ऐतिहासिक भितिहरवा गांधी आश्रम में किया एक दिन का मौन व्रत

Edited By:  |
bihar news bihar news

बेतिया: जन सुराज के प्रमुक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को पश्चिम चंपारण जिले के ऐतिहासिक भितिहरवा गांधी आश्रम परिसर पहुंच कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक दिन का उपवास ( मौन व्रत ) धारण किया.

जिले के ऐतिहासिक भितिहरवा गांधी आश्रम परिसर में प्रशांत किशोर के साथ भोजपुरी फ़िल्मों के लोकप्रिय अभिनेता और गायक रितेश पांडेय भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रशांत किशोर और जनसुराज के सभी कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी परंपरा के अनुसार एक दिन का मौन व्रत रखा.

जनसुराज के प्रवक्ता मनोज भारती ने बताया कि जनसुराज पदयात्रा की शुरुआत भी गांधी और भितिहरवा गाँधी आश्रम से ही की गई थी. इसलिए अभियान की नई शुरुआत के लिए एक बार फिर यही स्थान चुना गया है. उन्होंने कहा कि यह जगह हमारे आंदोलन की आत्मा है,इसलिए उपवास और चिंतन के लिए इससे बेहतर स्थान कोई नहीं. इसी दौरान प्रशांत किशोर ने एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए महिलाओं को10,000रुपये देने की योजना को चुनावी लाभ के लिए उठाया गया कदम बताया. उन्होंने कहा कि इसका पूरा सच जनता के सामने जल्द रखा जाएगा.

नरकटियागंज से अजय पाण्डेय की रिपोर्ट--