अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ : गिरिडीह पुलिस ने हथियार के साथ 6 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
awaidh hathiyaar factory ka bhandafore awaidh hathiyaar factory ka bhandafore

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने गाण्डेय थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशमरवा गांव में संचालित अवैध हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि19नवंबर2025की देर रात विभिन्न माध्यमों से यह गुप्त सूचना मिली थी कि शायर अली नामक व्यक्ति के घर में2–3दिनों से कुछ लोग ठहरे हुए हैं,जो अवैध हथियार बनाने के कार्य में लगे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी द्वारा सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने महेशमरवा स्थित शायर अली के घर को चारों ओर से घेरकर छापेमारी की. तलाशी के दौरान घर के भीतर जमीन के नीचे बनाए गए गुप्त कमरे से6लोगों को अवैध पिस्तौल बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. कमरे से पिस्टल,गोली,मैगजीन,अर्द्धनिर्मित पिस्टल,पिस्टल के पुर्जे और पिस्टल बनाने में उपयोग होने वाली मशीन और अन्य सामग्री बरामद किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि शायर अली मुख्य अपराधी उस्मान अंसारी एवं गिरफ्तार अन्य अपराधियों के सहयोग से हथियार बनाने का सामान एवं मशीन दो दिन पूर्व मुंगेर से लाया गया था और गांडेय स्थित अपने घर में अवैध पिस्टल का निर्माण करा रहा था. गिरफ्तार अपराधियों में से कई बिहार और अन्य राज्यों में इसी तरह के अपराध में जेल जा चुके हैं. गिरफ्तार आरोपी में शायर अली,फुरकान अंसारी,मो. चुन्ना उर्फ वसीम,मो. शमीर मल्लिक उर्फ सद्दाम,मो. मंगली,मो. कमरुदीन उर्फ सदना शामिल है. वहीं इस मामले में एक अभियुक्त उस्मान अंसारी फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 06देशी पिस्टल,11मैगजीन,7.65 mmकी05जिंदा गोलियां,12अर्धनिर्मित पिस्टल,पिस्टल के बैरल13,स्लाइड12,बेस मिलिंग मशीन06,विभिन्न औज़ार,डाइस,ड्रिल मशीन,लोहे की प्लेट,फ्रेम और06मोबाइल फ़ोन,हीरो पैशन मोटरसाइकिल (JH10V5330)बरामद किया गया. इस कार्रवाई मेंSDPOसदर जितवाहन ऊरांव के नेतृत्व में गाण्डेय,अहिल्यापुर,ताराटांड़ थाना के कई पुलिस पदाधिकारी,तकनीकी शाखा और थाना रिज़र्व गार्ड शामिल थे. फरार आरोपी उस्मान अंसारी की तलाश जारी है.