Bihar News : पूर्णिया के धमदाहा में लगा समाधान शिविर, मंत्री लेसी सिंह भी रहीं मौजूद, 13 पंचायत के लोगों ने लिया भाग
पूर्णिया : बिहार की खाद्य आपूर्ति मंत्री सह धमदाहा विधायक लेसी सिंह द्वारा पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड क्षेत्र में डिग्री कॉलेज संझाघाट में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायतों के लोगों ने भाग लिया।
सामाधान शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री लेसी सिंह ने आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समाधान शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए सरकारी समस्या के निदान के लिए लगाया गया है, जिसमें जिन लोगों का काम सरकारी कार्यालयों में नहीं हो पा रहा है या काम होने में समय लग रहा है, ऐसे लोगों के लिए यह शिविर लगाया गया है, जिसमें वे प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर से सरकार से जुड़े हुए सारे विभागों का काउंटर लगाया गया है, जिसमें लोग अपनी-अपनी समस्या को लेकर आवेदन देंगे और उन आवेदनों का एक माह के भीतर निष्पादन किया जाएगा।
साथ ही लोगों को तुरंत आवेदन देने के बाद आवेदन का प्राप्ति रसीद भी प्राप्त होगी। समाधान शिविर लगा कर लोगों की समस्याओं को मंत्री लेसी सिंह ने अपने अधिकारियों के साथ सुनी और कहा कि उनका तुरंत निवारण हो। बताया जाता कि इस शिविर के माध्यम से उन समस्याओं को सुना गया, जिसका समाधान वर्षो से नहीं हो पा रहा था।
साथ ही पूरे दिन हज़ारों की संख्या में लोगों ने सभी स्थलों पर अपने-अपने काम से संबंधित आवेदन को जमा कराया। वहीं, इस मौक़े पर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार, एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, डीडीसी साहिला आदि मौजूद रहे।