BIHAR NEWS : महावीर आरोग्य संस्थान में 10 बेड का ICU और 9 बेड पर डायलिसिस की सुविधा, न्यास समिति के सचिव ने किया ICU का उद्घाटन

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : महावीर आरोग्य संस्थान ने गंभीर मरीजों की सहूलियत के लिए 10 बेड का आईसीयू की सुविधा बहाल की है। साथ ही संस्थान में नौ बेड पर डायलिसिस की व्यवस्था है।

बुधवार को आईसीयू का उद्घाटन महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव सायण कुणाल ने किया। कम खर्च में आईसीयू की सुविधा बहाल होने से गरीब मरीजों को इलाज में सुविधा हो जाएगी। साथ ही साथ यहां नौ बेड पर डायलिसिस की भी व्यवस्था की गई है। यानी एक बार में किडनी के नौ मरीज नौ बेड पर मरीज डायलिसिस की सुविधा ले सकते सकते हैं। वैसे भी महावीर मंदिर द्वारा संचालित यह पहला अस्पताल हैं। महावीर आरोग्य संस्थान के बाद कैंसर संस्थान की स्थापना हुई थी। महावीर आरोग्य संस्थान में एक छत के नीचे इलाज और जांच की तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। वह भी काफी कम खर्च में। आरोग्य संस्थान को फिलहाल मधुर मिलन बिल्डिंग से संचालित किया जा रहा है। पुराने भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए इसे मधुर मिलन हाल में शिफ्ट किया गया है। यहीं पर ओपीडी और इंडोर की व्यवस्था रखी गई है।

अस्पताल में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ 47 डॉक्टर,140 ट्रेंड स्टाफ हैं। साथ ही यहां एक छत के नीचे सीटी स्कैन,रेडियोलॉजी,अल्ट्रासोनोग्राफी,कलर डॉप्लर,फिजियोथेरेपी,आडियोमेट्री और स्पीट थेरेपी,ब्रोंकोस्कोपी,पैथोलॉजिकल जांच की व्यवस्था है। इसके अलावा पांच मॉडल आपरेशन थिएटर की सुविधा है। अस्पताल में ही फार्मेसी की सुविधा है। जिससे मरीज को अस्पताल में ही दवा मिल जाय। इतना ही नहीं नेत्र,डेंटल,एडवांस गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी,नेफ्रोलॉजी,ईएनटी,कार्डियोलॉजी, स्किन एंड वीडी,गाइनी,यूरोलॉजी,जनरल सर्जरी,आर्थोपेडिक्स,जनरल मेडिसिन,डायबेटियोलॉजी,पेडिएट्रिक्स, न्यरोलॉजी,इनफर्टिलिटी विभाग की सुविधा है। सचिव सायण कुणाल ने पूरे अस्पताल के विभिन्न सेवाओं का निरीक्षण किया और अस्पताल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न जानकारी और कुछ जरूरी सेवाओं को विकसित करने का निर्देश दिया। मौके पर पूर्व न्यायाधीश एस कुमार,गणपति त्रिवेदी,निदेशक आरबीपी यादव,डॉ. यूसी माथुर,पल्लवी और डॉ.ब्यूटी कुमारी आदि मौजूद थीं।

पटना से अंकिता की रिपोर्ट-