युवक की हत्या से सनसनी : सीवान में ससुराल से घर लौट रहे युवक की गोली मार हत्या

Edited By:  |
Reported By:
SIWAN ME SASURALSE GHAR LAUT RAHE YOVAK KI GOLI MAR HATYA SIWAN ME SASURALSE GHAR LAUT RAHE YOVAK KI GOLI MAR HATYA

SIWAN:-सीवान में इन दिनों अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। बीती रात भी अपराधियों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी ।हत्या की यह वारदात दरौली के हरनाटांइ गांव के नहर किनारे का है।

मिली जानकारी के अनुसार दरौली थाना के गौरी गांव निवासी उपेंद्र यादव हार्नााटाड़ स्थित अपने ससुराल से वापस घर आ रहे थे तभी हर्नाटांड़ गांव के नहर के किनारे घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।हत्या की सूचना उपेन्द्र के ससुराल और गांव तक पहुंची जिसके बाद हड़कंप मच गया।परिजनों को हत्या की वजह समझ में नहीं आ रही है वहीं वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची दरौली थाना पुलिस हरेक बिंदु से जांच कर रही है।