छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला : सीवान में पुलिस जवान की गोली मार हत्या..मचा हड़कंप..
सीवान-बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढता हुआ दिखा रहा है.सीवान नें अपराधियों ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला करते हुए पुलिस जवान की गोली मार हत्या कर दी.वहीं एक ग्रामीण भी घायल हो गया.इस वारदात के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है और सीनियर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को शराब की छापामारी से लौटने के क्रम में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बिहार पुलिस के जवान बाल्मीकि यादव की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।यह घटना सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर की है।
बताया जा रहा है कि बीती रात को सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने 4 जवानों के साथ शराब की छापेमारी में निकले थे.कुछ दूरी के बाद ग्यासपुर गांव के समीप एक शराबकांड के अभियुक्त के घर में छापेमारी की है और लौटने के दौरान ग्यासपुर बाजार के समीप कुछ अपराधियों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया.अपराधी की गोली से पुलिस जवान बाल्मीकि यादव की मौत हो गई.वहीं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की,जिसके बाद अपराधी फरार हो गए.वहीं घर के बाहर सोए एक ग्रामीण को भी गोली लग लगी.पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.जवान की मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.