BREAKING NEWS : सीवान में चार पहिया वाहन ने बाइक पर जा रहे तीन सवार को रौंदा..
Edited By:
|
Updated :27 Jul, 2023, 07:37 AM(IST)
Reported By:
siwan:-बड़ी खबर सीवान से है,यहां चार पहिया वाहन ने बाइक पर जा रहे तीन सवार को रौंद दिया,जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
यह हादसा जिले के सराय ओपी क्षेत्र के हरदिया पासवान चौक के पास हुई है.मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे । उसी दौरान तेज गति से आ रही चार पहिया वाहन बाइक सवार को रौंदते हुए निकल गई,जिससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई,वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया ,जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषत कर दिया जबकि तीसरे का इलाज जारी है.