Bihar News : सीवान में करंट लगने से मुखिया की मौत, अस्पताल पहुंचे अवध बिहारी चौधरी
 
                                             
                                            
                                            सीवानमें करंट लगने से पकड़ी पंचायत के मुखिया प्रभु नाथ यादव की मौत हो गई. करंट लगने से मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोग शव को सदर अस्पताल लाये. मामले की जानकारी मिलते ही मुखिया के समर्थक सदर अस्पताल पहुंचने लगे. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी भी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि प्रभुनाथ यादव पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के काफी करीबी थे.
अवध बिहारी चौधरी ने प्रभुनाथ यादव की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होने कहा कि वो मुखिया के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी थे. साथ ही अवध बिहारी ने कहा कि नंगे तार की वजह से मुखिया की जान गई है. ऐसे में बिजली विभाग से नंगे और जर्रज तार बदलने की मांग की है. ताकि इस तरह का दोबारा हादसा न हो. साथ ही अवध बिहारी चौधरी ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मुआवजा देने और आश्रित को नौकरी देने की मांग की.
 
                                




