Bihar News : सीवान में अपराधियों का दुस्साहस, सिविल कोर्ट के स्टाफ की गोली मारकर हत्या


सीवान से बड़ी खबर जहां अज्ञात अपराधियों ने सिविल कोर्ट के स्टाफ को गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव के समीप की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति सिवान सिविल कोर्ट एडीजे वन के यहां चपरासी का काम करता था जिसका नाम राकेश कुमार उर्फ गोल्डेन बताया जा रहा है. वह अपने घर लौट रहा था और इस दौरान छोटपुर के समीप अपराधियों ने इसके सर के पास गोली मार दी है जिसके बाद मौके पर ही इसकी मौत हो गई.
इधर स्थानीय लोगों ने देखा कि सड़क किनारे कोई व्यक्ति पड़ा है जाकर उठाकर उसे सीवान सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया, फिर उसके गांव के लोग सभी लोग मौके पर सदर अस्पताल पहुंच गए और जमकर बवाल काट रहे हैं इधर नगर थाने और मुफस्सिल थाने की पुलिस भी सदर अस्पताल में पहुंच गई है लोगों को मान मनौवल कर रही है लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं है लोगों का सीधा आरोप है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए। इतना ही नहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला जज सदर अस्पताल में पहुंच गए हैं।