जमुई DIET सेंटर में कुव्यवस्था का आलम : घटिया भोजन मिलने से शिक्षकों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
Situation of mismanagement in Jamui DIET Center Situation of mismanagement in Jamui DIET Center

JAMUI : सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अधारभूत संरचना के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को दक्ष बनाकर शिक्षा में बदलाव लाने की कवायद में दिन-रात लगी है तो वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गिद्धौर में चल रहे आवसीय प्रशिक्षण में शामिल होने वाले शिक्षक के आवासन एवं भोजन में बरती जा रही अनियमितता से हर रोज प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं खराब भोजन व्यवस्था के कारण बीमार हो रहे हैं।

ताजा मामला मंगलवार को तब सामने आया, जब एक शिक्षक की तबियत बिगड़ने पर उन्हें गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सहयोगी शिक्षक द्वारा भर्ती कराया गया। फिलहाल भर्ती शिक्षक सुभाष कुमार का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नरोत्तम कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है।

बताते चलें कि उक्त प्रशिक्षण संस्थान में खगड़िया जिले से आए 201 प्रशिक्षणार्थी शिक्षक शिक्षिकाओं का यहां 06 दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है, जिसमें भोजन आवासन की सारी सिविधाएं यहां दी जानी है लेकिन बीते कई दिनों से प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाओं के भोजन में बरती जा रही अनियमितता से यहां शिक्षक शिक्षिकाएं प्रशिक्षण लेने से असहज महसूस करने लगे हैं।

इधर, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षणार्थी शिक्षक-शिक्षिका राकेश कुमार रौशन, अविनाश कुमार, विनीत विक्रम देव, कल्याणी कुमारी, सुनीता कुमारी कविता कुमारी, आशा कुमारी, अनिता कुमारी, मंजू कुमारी, पुष्पा कुमारी, साधना कुमारी, ज्योति रानी परमिता चक्रवर्ती सहित दर्जनों शिक्षकों ने अपने शिकायती आवेदन के माध्यम से दोपहर भोजन में जा रही अनियमितता की पोल पट्टी खोलकर रख दी है।

इधर, मामले को लेकर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. नावेद एवं इंस्ट्रक्टर सचिन भारती ने बताया कि खाना की विधि-व्यवस्था एससीईआरटी पटना से अनुमोदित मगध सर्विस पटना की है। मामले में सुधार को लेकर सख्त हिदायत दी गयी है।

कहते हैं जिलाधिकारी

इस संदर्भ में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने मामले में जांच कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है।