सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, कई लोगों की मौत, घटना से मची चीख पुकार

Edited By:  |
sitamarhi mai bhishan sadak hadsa sitamarhi mai bhishan sadak hadsa

सीतामढ़ी: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है जहांसीतामढ़ी के बरियारपुर में अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 6 व्यक्तियों की मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि प्रशासन ने अब तक इस हादसे में एक महिला और बच्चा समेत चार लोगों की मौत की पुष्टि कर रही है. घटना के बाद घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मौके पर इस दर्दनाक हादसे को लेकर चीख पुकार मची है.

बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के बरियारपुर में ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर होने से 6 लोगों की मौत हो गई. ऑटो की हालत देख कर यह साफ पता चल रहा है कि ऑटो पर सवार एक भी शख्स जिंदा नहीं बचा होगा. अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत की सूचना है.मौके पर डीएसपी समेत कई अधिकारी पहुंच चुके हैं.मौत के आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट--