किशोर की मौत के बाद बवाल : सीतामढी में ग्रामीणों ने आरोपी तीन युवक को बंधक बनाकर किया हंगामा


खबर सीतामढ़ी से है जहां एक किशोर की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ..आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार को घंटो बंधक बनाकर रखा और उसके साथ मारपीट की।
दरअसल यह पूरा वाकया सीतामढी जिले के डुमरा मधुबन सीतामढ़ी रोड की है जहां बाइक की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गई।हादसा के बाद भाग रहे बाइक सवार को खदेड़कर पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की।
घंटो बंधक बना रहा बाइक सवार
ग्रामीणों ने गौशाला चौक से पकड़ कर बाइक चालक समेत दो अन्य युवकों को मधुबन लाकर एक कमरे में बंधक बना दिया।इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई।बंधक बाइक सवार खुद को छोड़ने का गुहार लगातार लगाता रहा।इस बीच ग्रामीणों ने सीतामढ़ी मधुबन डुमरा रोड पर आगजनी करते हुए कई घंटे तक बाधित रखा और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।
कई घंटे बाद पहुंची पुलिस
कई घंटे देरी से पुनौरा थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष ने हंगंमा शांत कराया और बंधक बने तीनों युवकों को अपनी हिरासत में लिया।